About Us
From CEO’s Desk


चंद्रा क्रिकेट अकादमी की नीव 11 मई 2018 मे रखी गई । शुरूआती दौर की बात करें अकादमी की शुरूआत बहुत बड़े कांसेप्ट को लेकर बहुत ही छोटे स्तर से प्रैक्टिस की शुरूआत हुई।अकादमी के ठोस और मजबूत इरादों व सच्चे मन की कार्य निष्ठा होने की वजह से अकादमी के विस्तार में समय बहुत ज्यादा नही लगा। इसी स्ट्रगल के शुरूआती दौर में अकादमी के एक प्लेयर का सिलेक्शन रज्य स्तरीय टीम में अंडर-16 ऐज ग्रुप में हुआ।
(बबिता यादव अंडर-16 यूपी महिला टीम)

Academy Achievement:

1. Babita Yadav (UP-Ranji Team Camp, U-23 Team Squad, U-19 Camp, UP Under-16 Team)
2. Arpit Goswami ( State Under-14 Camp Jharkhand)
3. Uttkarsh (UP Government Hostel Team Camp)
4. Ankit Maurya (JCA Under-14 Team Camp)
5. Soti Raghuvanshi UP U-19 Camp

 

  • चंद्रा क्रिकेट अकादमी क़े शुरूआत करने का मकसद खिलाडी को कम समय में खेल के सभी स्कील्स को डेवेलप करना है।
  • अकादमी का उद्देश्य खिलाडी का समय खराब किए बिना उसे एक कामयाब खिलाडी बनाना है!
  • अकादमी कभी किसी खिलाडी को झूठा दिलासा दिलाते हुए ये नही कहती की मै आपको प्लेटफार्म दिलाऊंगा या कोई लेवल पर खेलने के लिए जगह बनवाऊंगा!
  • लेकिन अकादमी का उदेश्य यह जरूर है कि खिलाडी को एक अच्छे और बड़े प्लेटफार्म या लेवल के लायक कम से कम समय में तैयार करेगी।
  • चंद्रा क्रिकेट अकादमी खिलाडी को सक्षम और काबिल बनाती है अतः कार्य क्षेत्र की सच्चाई है आप एक बार सक्षम व काबिल बन गए तो कामयाबी दुम हिलाते हुए आपके पीछे आयेगी।
  • “हमारा उद्देश्य” खेलेगा चंद्रा क्रिकेट अकादमी का लड़का और देखेगी दुनिया।
  • डिसिप्लीन
  • प्यूंक्चुवालिटी ऑफ़ टाइम
  • हार्ड वर्किंग
  • फिटनेस डेवलपमेंट
  • स्किल डेवलपमेंट

 

कोच :  नीरज वर्मा
(एम एस डी क्रिकेट कोचिंग डिप्लोमा लेवल-A), ( एम•पी•एड ), ( योगा डिप्लोमा ), ( फिटनेस डिप्लोमा )

कोच: विनय प्रताप सिंह
( एम एस डी क्रिकेट कोचिंग डिप्लोमा लेवल-A )
( एम• पी•एड ), ( योगा डिप्लोमा )